फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- थाना फरिहा क्षेत्र निवासी लापता महिला का शव एक खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। उसके गले पर निशान बताए हैं। उसकी हत्या की गई है। वह बकरियां चराने के लिए घर से गई थी और दो दिन से लापता चल रही थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। फरिहा के गांव लखी जंगल निवासी 40 वर्षीय रामलली पत्नी ब्रह्मा जीत शनिवार पूर्वाहन बकरियां चराने गई थी। उसके साथ पड़ोस का ही एक युवक भी गया था। ऐसा परिजनों ने बताया। ब्रह्मजीत ने बताया कि शाम को लगभग 5 बजे बकरियां तो घर आ गई परंतु रामलली घर पर नहीं आई। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। काफी प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी फरिहा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही बात सामने...