नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, व.सं.। धौला कुआं के पास सड़क दुर्घटना में अधिकारी की मृत्यु पर भाजपा और आप के बीच सियासत गरमा गई है। प्रदेश भाजपा ने कहा कि यह दुर्घटना बेहद दुखद है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह जांच का विषय है कि बीएमडब्ल्यू चालक ने घायल दंपति को धौला कुआं से लगभग 17 किमी दूर अस्पताल क्यों पहुंचाया था। इस घटना का फरिश्ते योजना से कोई लेना-देना नहीं है। यह योजना भाजपा सरकार ने बंद नहीं की थी, बल्कि पूर्व आप सरकार के अस्पतालों के बिलों का भुगतान नहीं करने से 2023 में खुद ही ठप हो गई थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज इस दुर्घटना के मामले में बिना तथ्य जांचे, सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरिश्ते योजना को इस दुर्घटना से जोड़ना गलत है। भारद्वाज को पता होना चाहिए था कि सड...