झांसी, दिसम्बर 13 -- झांसी, संवाददाता। कोई अपनी फरियाद लेकर सात बार 100 किमी आ सकता है और आप पांच किमी जाकर उसकी शिकायत नहीं सुन सकते...इस पर आपको सस्पेंड कर देना चाहिए। यह बातें आईजी झांसी रेंज आकाश कुलहरि ने एसएसपी कार्यालय पर एक फरियादी की पीड़ा सुनने के बाद फोन पर ककरबई थाने के इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह से कहीं। आईजी और इंस्पेक्टर के बीच बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को आईजी झांसी रेंज आकाश कुलहरि औचक निरीक्षण करने एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। यहां कई महीनों से चक्कर लगा रहे एक किसान की तकलीफ सुनकर उनका पारा चढ़ गया। बैठक के दौरान ही इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को फोन लगा दिया और मामले की जानकारी मांगी तो वह जवाब नहीं दे पाए। आईजी ने कहा कि कोई ...