कानपुर, नवम्बर 20 -- फोटो चकेरी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने गुरुवार को चकेरी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में साफ सफाई रखने और थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता गुरुवार दोपहर को चकेरी थाने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार व महिला हेल्प डेस्क सहित समस्त व्यवस्थाओं को देखा। डीसीपी ने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, ⁠लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने, ⁠महिला हेल्प डेस्क को सुचारू रूप से संचालित करने, ⁠वांछित अपराधियों और एनबीडब्ल्यू की तामीली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और स्थलों की नियमित चेकिंग समेत विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।...