पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के तीन थानेदार समेत पांच पुलिस कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही महंगी पड़ी है। इन्हें डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है। लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। कार्रवाई की जद में आए थानाध्यक्षों में महिला, कसबा एवं मुफ्फसिल के थानाध्यक्ष रहे क्रमश: सुधा कुमारी, अजय कुमार अजनबी एवं उत्तम कुमार शामिल हैं, जबकि इनके अलावा महिला थाना की पुअनि बबन कुमारी सिन्हा एवं सअनि रीना कुमारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला थाना एवं कसबा थाना की पुलिस के खिलाफ पोक्सो एक्ट के एक मामले को दर्ज करने में आनाकानी एवं पीड़िता को एक थाना से दूसरे थाना में टहलाने के आरोप में कार्रवाई की गई है।...