सहारनपुर, जून 29 -- नागल। शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने फरियादियों की समस्याएं सुन अधीनस्थों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में करीब आधा घंटे रुके एसएसपी के सामने प्रमोद कुमार निवासी रामपुर मनिहारान ने अपनी जमीनी संबंधी शिकायत रखी। एसएसपी ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने कहा कि थाना समाधान मे जमीनी संबंधित पीड़ित व्यक्ति को आकर अपनी समस्या का समाधान करने का एक सुनहरा मौका दिया गया है। क्योंकि समाधान दिवस में राजस्व विभाग के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहते हैं। इस दौरान एसपी देहात सागर जैन, थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी, नायब तहसीलदार मोनिका चौहान,...