श्रीनगर, जुलाई 1 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 14 दिवसीय सूक्ष्म कौशल उद्यमिता विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) का शुभारंभ मंगलवार को फरासू में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ फरासू वार्ड के पार्षद सोनू चमोली व परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाहा ने किया। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांव देवली की महिलाओं को इस प्रशिक्षण में मिलेट्स के लड्डू, बिस्किट, नमकीन व केक के उत्पाद बनाने की तकनीकी प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिलाओं को 6 दिन उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) और 8 दिन उत्पादों पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...