कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- सरायअकिल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी का रविवार को चालान कर दिया गया। सरायअकिल के तिल्हापुर गांव की फूला देवी ने चार दिसंबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा आग ताप रहा था। इसी दौरान गांव का ही शुभम पुत्र तेरसू आया। पारिवारिक बातों को लेकर शुभम से कहासुनी हो गई। इससे आक्रोशित शुभम ने लोहे के रॉड व सीमेंट की ईट से बेटे पर कातिलाना हमला किया। उसको गंभीर चोटें आई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार की रात हाजीपुर मोड़ के समीप आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। रविवार को आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...