बागपत, जुलाई 12 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव की सीमा शर्मा की हत्या के मुकदमे में फरार आरोपी श्रीओम शर्मा पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इस हत्याकांड के मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। डौला गांव निवासी श्रीराम शर्मा ने गत पांच नवंबर 2024 को सिंघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि उनका परिवार के सदस्यों से जमीन का विवाद चल रहा है। पांच नवंबर को उसकी पत्नी पूजा और भाभी सीमा शर्मा खेत में देव स्थान पर पूजा करने गई थी। वहां पर श्रीओम शर्मा, नितिन, नीशू, कोमल लाठी-डंडे लेकर आ गए और दोनों पर हमला कर दिया। इसमें घायल सीमा शर्मा की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कई आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि श्रीओम फरार चल रहा है। सीओ श्रेष्ठा ने बताया कि ...