दरभंगा, जून 28 -- जाले। दरभंगा कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मुरैठा पंचायत के वार्ड सात भिरोहा गांव निवासी हत्या मामले के आरोपी श्रीचन मुखिया की मां सीता देवी, दसंई मुखिया की पत्नी एवं श्रीचन की भाभी रेवती देवी और पत्नी विमल देवी सहित अन्य हत्यारोपियों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। इस कार्रवाई में जाले थाना की एसआई प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी एवं प्रदीप कुमार सिंह के साथ साथ पुलिस के जवान शामिल थे। एसआई प्रियंका ने हत्यारोपियों के परिजनों को बताया कि सभी आरोपी जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें, अन्यथा कोर्ट के आदेश पर उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी। इस मामले के मुख्य आरोपी श्रीचन मुखिया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...