जामताड़ा, जुलाई 29 -- जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाना की ओर से सोमवार को नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत लोकनियां गांव में छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजा दास उर्फ अमित दास को मेडिकल जांच कराने के पश्चात जेल भेज दिया गया। जिसके विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या-42/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि 24 मई 2025 को नारायणपुर थाना अंतर्गत केन्दुआटांड़ मोड़ से 700 मीटर दुरी पर जंगल एवं झाड़ के समीप साइबर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की गई थी। उस दरम्यान नारायणपुर थाना अंतर्गत बोरवा गांव निवासी आरिफ अंसारी एवं लोकनियां गांव निवासी प्रहलाद दास व अजय दास की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि राजा दास उर्फ अमित दास भागने में सफल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...