आरा, अगस्त 9 -- पीरो, संवाद सूत्र। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पूर्व प्रेमी संग फरार शादीशुदा महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शादीशुदा महिला कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके आई थी। महिला के परिजनों के अनुसार गत छह अगस्त को बसेया गांव निवासी बंटी यादव नामक महिला को फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस मामले में महिला के परिजनों ने अगिआंव बाजार थाने में आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस महिला और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर महिला को बरामद कर लिया और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के बाद...