गोपालगंज, जुलाई 21 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मोतीलाल यादव पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दिपउ गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के तहत कुचायकोट थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान दो हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। मामले में मोतीलाल यादव नामजद था और तभी से फरार चल रहा था। आधार पर पुलिस ने उसे मोतिहारी से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...