औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने शराब तस्कर रंजीत कुमार को झारखंड प्रदेश के चौपारण के एक होटल से गिरफ्तार किया। अनुसंधानकर्ता निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को रफीगंज-शिवगंज मार्ग के रेगानिया मोड़ के पास बोलेरो गाड़ी में लदे 560 लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद किया गया था। रेगानिया मोड़ के समीप घेराबंदी की गई थी, लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बरामद सामग्री को थाना लाया गया और बोलेरो गाड़ी के मालिक एवं चालक को आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एसआई निरंजन कुमार सिंह ने आरोपी को पकड़कर थाना लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...