मधेपुरा, जुलाई 3 -- आलमनगर एक संवाददाता। पुलिस ने फरार शराब कारोबारी सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया बीते चार जून को बरामद शराब में दर्ज कांड में फरार कारोबारी आलमनगर के पवन कुमार उर्फ पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उस तिथि को बरामद विदेशी शराब को लेकर उक्त गिरफ्तार कारोबारी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। जबकि बिषपट्टी पंचायत के शिसवा गांव से मंगलवार की देर रात वारंटी शंभु मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...