मोतिहारी, सितम्बर 20 -- बंजरिया। पुलिस ने शनिवार को शराब मामले में फरार आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया है । आरोपी की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। आरोपी वीरबहादुर पासवान खैरी गांव का है। आरोपी की तलाश पुलिस को कांड संख्या 446/ 2025 में थी। वहीं चिचरहिया गांव के तिलावे नदी किनारे एक सौ पांच लीटर चुलाई शराब के साथ लालबाबू मुखिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी नदी किनारे चुलाई शराब बना रहा था। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...