सोनभद्र, मई 27 -- अनपरा,संवाददाता। बीते 25 मई को हुई सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप की चपेट में आकर मृत बाइक सवार 25 वर्षीय धीरज कुमार चौधरी के चाचा अरूण चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा निवासी वार्ड क्रमांक 09 अपने मित्र विकास पुत्र बैजनाथ निवासी पूर्वी परासी की बाइक से रेनुकूट से अनपरा आ रहे थे कि 21 नम्बर पुलिया के निकट औडी से आ रही पिकअप ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी से बाइक में जोरदार टक्कर मारदी। दोनों को अस्पताल ले गये जहां मेरे भतीजे को बचाया नही जा सका। पुलिस ने पिकअप जब्त कर फरार चालक पर बीएनएसएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में दूसरे मामले में अमृतलाल विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया ...