रामगढ़, अगस्त 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे वारंटी राजेश राम को रांची बरियातू से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। राजेश राम के खिलाफ 19 जून 2021 को अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर बेचने से संबंधित केस दर्ज हुआ था। भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि राजेश राम के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। वो विगत करीब चार साल से फरार था। पुलिस को सूचना मिली की राजेश राम रांची बरियातू में रह रहा है, जहां छापा मार कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...