उन्नाव, दिसम्बर 15 -- पुरवा। न्यायालय के गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत लंबे समय से वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सोमवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुरवा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए ग्राम सकरन निवासी वारंटी प्रकाश पुत्र सुखई को गिरफ्तार किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के जारी गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में यह गिरफ्तारी की गई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे कोतवाली के दरोगा गंगा प्रसाद ने सिपाही अंशुल सिंह और सोमेंद्र कुमार के साथ वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय आरोपी को कारण से अवगत कराया गया तथा उसके पुत्र लाखन को इसकी सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...