रामपुर, मई 12 -- पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये वारंटी का चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष निशा खटाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के किसरोल गांव निवासी अलीम दहेज अधिनियम के मामले में वांछित था तथा काफी समय से फरार चल रहा था। शनिवार को आरोपी को उसके घर में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...