सोनभद्र, फरवरी 6 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव के फरार चल रहे वारंटी के घर पर गुरुवार को पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्यवाही की। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा चौकी प्रभारी नवनीत कुमार चौरसिया ने बताया कि कन्हारी गांव निवासी कल्लू पुत्र जेठू के विरुद्ध एक दशक से ज्यादा समय से मुकदमा दर्ज है। समय समय पर वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिस कारण से उसके विरुद्ध वारंट जारी हो गया। अब वह फरार चल रहा है। उपनिरीक्षक नवनीत कुमार चौरसिया ने बताया कि कन्हारी गांव जाकर कल्लू के घर पर जारी धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई। गवाहों की मौजूदगी में नोटिस वारंटी के घर के दरवाजे पर चस्पा की गई और उनके घर पर मौजूद परिजन को नोटिस तामिला कराई गई। साथ ही गांव में मुनादी कराई गई और बताया गया है कि जल्दी ही यदि न्याय...