मोतिहारी, अप्रैल 29 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि लम्बे समय से फरार थाना क्षेत्र के भेलवा ग्राम निवासी मो.दाउद की सम्पत्ति की पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती कर ली गयी। मो दाउद के विरूद्ध न्यायिक दण्डाधिकारी सदर की अदालत से कुर्की जब्ती वारंट जारी किया था। इधर कुर्की जब्ती के दो अन्य वारंटियों बकुलिया गाम के योगी साह व केदार साह ने अपना रिकॉल पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर मुक्ति पा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...