बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक फरार वारंटी और एक देसी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पैसे की धोखाधड़ी और कागजी गड़बड़ी के मामले में फरार बुधौली बाजार मोहल्ला निवासी अकलू विश्वकर्मा के पुत्र विनोद मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक लीटर देसी शराब के साथ सिद्धू चौधरी को रामपुर कुंडा से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...