कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर देहात। गजनेर पुलिस ने लूट के मामले में 9 माह से फरार चल रहे मोहाना गांव के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कोर्ट भेज दिया गया। गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव के रहने वाले मोहित उर्फ कल्लू यादव के साथ 2 मार्च 2025 को तिलौंची रेलवे क्रासिंग के पास रोकर बदमाशोंने 47 हजार एक सौ रुपये व एक मोबाइल लूट लिय था। पीड़ित की तहरीर पर 3 मार्च 2025 को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मोहना गांव के सूरज मिश्रा व चितरिया गांव के राज ठाकुर व विकास संखवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मोहाना गांव निवासी प्रांशू प्रजापति फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिसने चितरिया मोड़ के पास छापा मारकर रविवार को प्रांशू को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गजनेर जनार्दन प्रताप सिंह ने बतायाकि तलाशी में उसके पससे 250 रुपये ...