मुरादाबाद, जुलाई 8 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती रविवार को देर शाम अपने प्रेमी के साथ लापता हो गई। परिजनों ने युवती को कई जगह ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा। बताया की सोमवार की शाम को युवती के पिता के फोन पर युवती ने कोर्ट मैरिज कर कॉपी भेजी तब पता चला की युवती बिजनौर के गांव हल्दुवा के युवक के साथ चली गई है। युवती के पिता अपने साले के साथ मंगलवार को छजलैट थाने पहुंचे। बताया की उन्होंने अपनी बेटी से सभी रिश्ते समाप्त कर दिए हैं। वह उसे जमीन जायजाद से भी बेदखल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...