बेगुसराय, जून 6 -- नावकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 जून को शादीशुदा युवती अपने आशिक संग फरार हो गयी थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसे नावकोठी बाजार से बरामद कर लिया है। युवती की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाकर नामजद किया था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शादीशुदा युवती अपने पति के साथ 20 मई को अपने मायके आयी थी। तीन जून को कथित तौर पर नकद रुपये और सोने के जेवरात लेकर यज्ञ देखने के लिए घर से निकली थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद युवक और उसके परिजन पर दबाव बनाया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर युवती को बरामद किया। उसे पुलिस अभिरक्षा में बयान हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...