धनबाद, मई 28 -- जोड़ापोखर (झरिया)। झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित जामाडोबा से गिरिडीह के एक युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेम में फंसाकर भाग गया था। गिरिडीह मंदिर में दोनों ने शादी भी कर ली थी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने युवक सुमित व लड़की को गिरिडीह से बरामद कर लिया है। युवक को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है एक माह पूर्व सुमित अपने मामा पोरस के घर जामाडोबा आया था। रविवार को किशोरी को शादी की नियत से लेकर भाग गया था। सोमवार को गिरिडीह के एक मंदिर में शादी की। पुलिस ने मामा पोरेश पर दबाव बनाया। पोरेश ने पुलिस को बताया कि सुमित लड़की को लेकर गिरिडीह गया हुआ है। प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद थाना परिसर में दिनभर दोनों पक्षों के लोग जुटे रहे। हालांकि इस मामले में समझौता के लिए देर रात तक दोन...