देवरिया, जनवरी 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की भोर में पशु तस्कर व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में फरार दो तस्करों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश तेज हो गई है। गुरुवार की रात कई जगहों पर पुलिस ने दी तो दी, लेकिन तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं। जिले में एसपी संजीव सुमन की सख्ती से पशु तस्करों पर लगभग लगाम लग गई है। गुरुवार की भोर में पिकअप से बिहार पशु ले जा रहे पशु तस्करों से शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के समीप कुर्ना नाला पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई और जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर मुकेश यादव को गोली लग गई। जबकि दो पशु तस्कर ऋषि पाल निवासी रघवापुर थाना कोतवाली व अनिकेश निवासी मल्हनपार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर फरार हो गए। पुलि...