प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जानलेवा हमले और पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार नगर कोतवाली नगर, मान्धाता और पट्टी के नौ अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक ने 50-50 हजार का इनाम घोषित घोषित किया है। इन पर पहले से ही 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, आरोपी अंतू के ककरहा निवासी नियाज, मानधाता से फरार देल्हूपुर के सराय सेवक राय निवासी कुलदीप सरोज, पट्टी से फरार कंधई के पूरे देवजानी निवासी रुकसार, शहबाज उर्फ लम्बू, महफूज, मानधाता बहरापुर के शहरेयार, खमपुर दिलीपपुर के गुफरान उर्फ छंगू, कंधई बहरूपुर के शहंशाह, अंतू गड़वारी पुर का शाहरुख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...