गिरडीह, जून 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट पुलिस ने शनिवार को नक्सली वीरसेन मांझी के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार उसके घर पर चिपकाया। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि डुमरी के जरीडीह निवासी वीरसेन मांझी उर्फ चंचल उर्फ निर्भय निमियाघाट थाना के कांड संख्या 24/19, 111/19 और 69/21 का प्राथमिकी अभियुक्त है। इसके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं सहित 17 सीएलए एक्ट, 13 यूएपी एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार है। शनिवार को एसआई हरीश कुमार, एएसआई अविजित कुमार और पुलिस टीम ने अभियुक्त के गांव जरीडीह पहुंचकर उसके घर और सार्वजनिक स्थानों पर इश्तेहार चिपकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...