चतरा, दिसम्बर 12 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्थित पांकी थाना कांड संख्या 158/2017 के आलोक में फरार चल रहे दो अभियुक्तों गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश सिंह भोक्ता पिता-पच्चू गंझू, साकिन लूटू सुहावन, थाना-लावालौंग और लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर जी, पिता विलास गंझू, साकिन सतीटांड़, थाना-लावालौंग के घरों पर शुक्रवार को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तिहार चिपकाया है। स्थानीय ग्रामीणों में दो स्वतंत्र साक्षियों और परिजनों की उपस्थिति में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के घर के मुख्य दरवाजे पर डुगडुगी एवं ढोल बजाकर इश्तिहार चस्पा किया। साथ ही दोनों गांवों के चौराहों पर स्थित सार्वजनिक स्थलों पर भी विधिवत इश्तिहार चिपकाया गया। लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि फरार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष समर्पण करने के लिए यह प्र...