गोपालगंज, नवम्बर 26 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना पुलिस ने बुधवार को दुलारपुर गांव में छापेमारी कर शराब कांड में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक कुमार और रंजन कुमार शामिल हैं, जिन्हें कई मामलों में पुलिस तलाश रही थी। इधर, पुलिस ने शराब के नशे में धुत कंठी बथुआ गांव निवासी सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में मेडिकल जांच कराया गया। जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...