बागेश्वर, जून 17 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार दो वारंटी गिरफ्तार किए हैं। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को शतप्रतिशत वारंटियों की तामीली के निर्देश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने वारंटी राजकुमार सहदेव पुत्र पुरुषोत्तम सहदेव निवासी बागनाथ गली तथा मजियाखेत निवासी नंदन सिंह पुत्र गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध दीवानी में मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...