गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार रात्रि दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर एन बी डब्ल्यू के फरार दो वारंटियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। इसमें बेंगाबाद थाना कांड संख्या 145/13 के वारंटी बनहती के मनी गोप और थाना कांड संख्या 45/12 के वारंटी केंदुआगढ़ा के अर्जुन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन दोनों के विरुद्ध कोर्ट से एन बी डब्ल्यू वारंट जारी किया गया था। कोर्ट के निर्देश पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ए एस आई सुनील तिर्की, अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारा और दोनों वारंटियों को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...