गया, दिसम्बर 3 -- बांकेबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से फरार दो वारंटी को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। बरहेता टोला हुसैनगंज से अशोक कुमार चौधरी (पिता शिवनंदन चौधरी) को लोन लेकर पैसा नहीं चुकाने के मामले में कोर्ट से वारंट निर्गत था। जबकि हुसैनगंज गांव से सुबोध कुमार (पिता रघुनंदन सिंह) को शराब के पूर्व केस में कोर्ट से गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत था। बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि अशोक कुमार चौधरी और सुबोध कुमार को कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...