भागलपुर, जून 27 -- शिकंजा झाझा पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों को उनके घर से दबोचा भागलपुर से सुल्तानगंज थाना में कई गंभीर मामले हैं उनपर दर्ज झाझा (जमुई), नगर संवाददाता झाझा पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें कुख्यात नक्सली अरविंद यादव का निकटतम सहयोगी नक्सली भलगोडी निवासी विजय यादव और छापा का श्रीराम यादव शामिल हैं। दोनों के खिलाफ भागलपुर के सुल्तानगंज थाना में कई गंभीर मामले में केस दर्ज हैं। छापेमारी में पुलिस ने दोनों को झाझा स्थित उनके घरों से धर दबोचा। झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमुई के एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों अपने घर आये हैं। उक्त सूचना पर झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी का न...