उन्नाव, दिसम्बर 28 -- अचलगंज। एक माह पहले चोरी हुई बाइक के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है। दही थाना क्षेत्र के बस्तीखेड़ा गांव निवासी जगदीश 26 नवंबर को एक मांगलिक कार्य में शामिल होने बदरका गांव आया था। जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर 27 नवंबर थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव निवासी शोभित के पास से बाइक बरामद कर उसे जेल भेजा था। जबकि एक अन्य फरार चल रहा था। रविवार को दूसरे आरोपी बदरका गांव निवासी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...