दुमका, नवम्बर 5 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से फरार तीन आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। बताते चले कि रामगढ़ थाना कांड संख्या 48/17 के वारंटी घाघरी निवासी अनिल रजक (35), पीसीआर केस 187/ 2017 के वारंटी पतरामपुर निवासी मंगल मुर्मू तथा एक अन्य केस के वारंटी सिंदुरिया निवासी शेखर राय को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किरने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की भी सूची तैयार कर गिरफ्तारी अभियान जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...