भागलपुर, नवम्बर 21 -- जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के आरोप में पिछले चार माह से फरार चल रहे खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर निवासी दिलीप यादव और बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी पुलिस यादव एवं विन्देश्वरी यादव के घर गुरुवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ढोल-नगाड़ा बजाते हुए बारी-बारी से तीनों के घर पहुंची। जहां कोर्ट के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाया। अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी ने बताया कि अगर इसके बाद भी शीघ्र ही तीनों सरेंडर नहीं करेगा तो 15 दिनों के अंदर कोर्ट से पुनः आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...