मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। विभिन्न गंभीर अपराधों में फरार चल रहे तीन शातिर अपराधियों के ऊपर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अपराधियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया। अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने विभिन्न गंभीर अपराध में फरार चल रहे तीन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके ऊपर इनाम की घोषणा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामपुर थाने में एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है। लेकिन यह अभी तक फरार चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनू राजभर निवासी अजोरपुर थाना रामपुर, सैफ निवासी लखनौर थाना रामपुर,...