आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना की पुलिस ने फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है। पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव 27 अक्तूबर को दूध बेचने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पतिराज यादव की बेटी रिया की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। मुबारकपुर थानाध्यख शशि मौलि पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान अभियुक्त योगेन्द्र यादव निवासी शिवपुर थाना महाराजगंज का नाम प्रकाश में आया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पियरोपुर गांव निवासी अवधेश के घर से योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...