गया, नवम्बर 23 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने शनिवार की रात नसेर गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिछले जुलाई माह में गुरुआ पुलिस ने नसेर गांव में राजदेव चौधरी के घर से देसी शराब बरामद की थी। इस मामले में गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद शराब कारोबारी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...