चक्रधरपुर, नवम्बर 9 -- मनोहरपुर। छोटानागरा थाना पुलिस ने शनिवार को वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार 34 वर्षीय आरोपी का नाम देवेन नाग है। उसे पुलिस ने थोलकोबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह कई वर्षों से फरार था। उसके खिलाफ वर्ष 2009 में किरीबुरू थाना में 17 सीएलए समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज था। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...