बक्सर, अप्रैल 28 -- डुमरांव। स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग इलाके से पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वारंटियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। जिसके आलोक में पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए वारंटियों की पहचान दक्षिण टोला डुमरांव के मंजी पासवान, रजडीहा के बालेश्वर चौबे, तुलसीपुर के अजय ओझा, शहीद मर्द डुमरांव के दीपू कुमार पासी और पीडियां गांव निवासी गोरख यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...