औरंगाबाद, मई 2 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कई कांडों में फरार चल रहे नक्सली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना के जुड़ाही गांव निवासी चंद्री पासवान के पुत्र बसंत पासवान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बसंत पासवान पर मदनपुर थाना में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे वर्ष 2014 से संबंधित हैं। सभी मुकदमे नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने से संबंधित हैं। बताया गया कि बसंत पासवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस दबाव के कारण उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...