गिरडीह, अक्टूबर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी व भेलवाघाटी थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह जेल भेज दिया। इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि कांड संख्या 65/25 के तहत चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी कैलाश राम ग्राम कोसोगोन्दोदिघी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 17/25 के तहत मारपीट मामले में आरोपी सुरेश यादव ग्राम नाढ़ा को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...