मऊ, अप्रैल 9 -- पूराघाट। कोपागंज थाना अंतर्गत मोहल्ला वाजिदपुरा एवं भदसा मनोपुर निवासी दो अभियुक्त जो कई धाराओं में पाबंद है। काफी समय से फरार चल रहा है। उन दोनों अभियुक्तों के यहां पुलिस ने पूर्व में 82 की कार्रवाई किया था। कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को दोनों के घर पहुंचकर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर निवासी इम्तियाज एवं वाजिदपुरा निवासी अफरोज के विरुद्ध एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जो काफी समय से फरार चल रहे हैं। पूर्व में न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी के साथ 82 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों अभियुक्तों के घर पहुंचकर फोर्स के साथ कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सिलेंडर, चौकी, चूल्हा, साइकिल, कुर्सी, टेबल एवं अन्य साम...