किशनगंज, जुलाई 19 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया थाना कि पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपितों में दो ऐसे वांछित शामिल हैं,जिन पर न्यायालय से कुर्की वारंट जारी था और वे लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे। थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वारंटियों को उनके गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में नूर आलम और शब्बीर दोनों नौकट्टा पंचायत के घीयागांव का रहने वाला है। जबकि तीसरा आरोपित मो. मोकीम कुसियारी पंचायत के निमलागांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपित लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लगातार ठिकाने बदल रहे थे। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रव...