जहानाबाद, सितम्बर 21 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज थाना की पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी कर तीन फरार अभियुक्तों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बनवरीया महादलित टोला में की गई, जहां तीनों अभियुक्त लंबे समय से विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे। इन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे और ये महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापामारी की और तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...