आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसरेड़ी गांव में शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी के घर पर पहुंचकर मुनादी कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। बरदह थाना क्षेत्र के सिसरेड़ी गांव निवासी राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा है। काफी तलाश के बाद भी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में धारा 82 की कार्रवाई के बाद वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। कोर्ट के आदेश पर बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के साथ ठेकमा चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल शुक्रवार दोपहर सिसरेड़ी गांव पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई घर में रखे हुए सामानों को जब्त क...